
गौशाला में लगातार मर रहे गोवंस के मामले में केयर टेकर का बड़ा बयान।
Advertisement
Advertisement
पिंडरा /संसद वाणी
- पिंडरा ब्लॉक क्षेत्र ग्राम सभा देवजी में बना गौशाला में मर रहे गोवंस और मर जाने के बाद उनको गौवंस को सगड़ी पर लादकर उसको किसी एक ब्यक्ति को दें दिया जाता है और उसका खर्च भी दिया जाता है (500रूपये )प्रति गायों पर मामले को कुछ दिन पहले खबर को प्रमुखता से चलाई गई थी |फिर भी ग्राम पंचायत से जुड़े सम्बंधित में कोई बदलाव नहीं हुआ, ब्यवस्था जस की की तस देखी जा सकती है |दुबारा फिर गौशाला को देखने को आज पहुंचे तो फिर ब्यवस्था जस की तस नजर आई और गोवंस तीन मृत पाये गए | केयर टेकर का बड़ा बयान 5 साल में बस एक ही बार चारा (चोकर भक्का )की बोरी ही आई थी | और हम दो केयर टेकर का मानदेय बेतन भी 5 महीनों से रुका पड़ा है |ज़ब गौशाला के केयर टेकर का बेतन और चारा के बारे में पूछा गया तो एक दूसरे पर आरोप ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव नें लगाया |अब इन बेज़ुबान की आवाज को कौन सुने |
Advertisement