
मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया का शुभारंभ।
आजमगढ़/संसद वाणी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ आजमगढ़ जिले के शिब्ली पीजी कालेज में किया गया। मतदाता सूची से आधार लिंक 7 अगस्त से 21 अगस्त 2022 एवं 4 सितम्बर 2022 को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचक नामाविलयों में पंजीकृत सभी मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रित किया जाना है। जिसमें आधार नम्बर का संकलन स्वैच्छिक है। बताया गया कि आधार नम्बर एकत्रित करने हेतु बीएलओ 1 अगस्त से घर-घर जाकर आयोग द्वारा नियत प्रारूप-6ख पर आधार नम्बर अंकित कर मतदाता के हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे। मतदाताओं के आधार नम्बर संकलन का कार्य 1 अगस्त 2022 से 31 मार्च 2023 तक पूर्ण किया जायेगा। ऑनलाइन फार्म-6ख भरने हेतु ईआरओ नेट, गरुणा ऐप, एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन ऐप पर उपलब्ध रहेगा। मतदाता को अपना आधार नम्बर उस ऐप के माध्यम से फार्म-6बी ऑनलाइन भरने हेतु दो प्रकार की सुविधाएं दी गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मिलित कराने हेतु 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को अर्हता तिथियां निर्धारित की गयी।