
मजदूर सभा ने एसडीएम की सौपा पत्रक।
Advertisement
Advertisement
पिंडरा/संसद वाणी
खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर तहसील पिंडरा में सोमवार राष्ट्रपति को सम्वोधित 22 सूत्रीय माँगपत्र एसडीएम पिकअप को सौंपा।
इसके पूर्व सभा के पदाधिकारी जुलूस के रूप में तहसील पहुचे और एसडीएम पोर्टिको में बैठकर धरना दिया। पत्रक में ग्रामीण मजदूरों को मनरेगा के तहत 200 दिनों तक रोजगर देने, एसटीएससी एक्ट के तहत उनके अधिकार दिलाने, 65 वर्ष से अधिक के वृद्धों पेंशन समेत 22 मुद्दों पर पत्रक सौपा। इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय पार्षद अमरनाथ राजभर, भोलानाथ मौर्य, गुलाब शर्मा , शँकर प्रसाद साकेत, डा0 चुन्नीलाल वर्मा कँचन बनवासी, हरिश्चन्द्र राजेश कुमार समेत अनेक महिला व पुरुष रहे।
Advertisement