
उप निरीक्षक राकेश कुमार उनके साथ सिपाही ने गुम हुई स्कूटी पीड़ित को लौटाया चेहरे पर दिखी खुशी दिया धन्यवाद।
वाराणसी/संसद वाणी
वाराणसी के लोहता थाने के निवासी रियाजुद्दीन चेहरे की मुस्कान लौटाई कचहरी चौकी उप निरीक्षक राकेश कुमार व सिपाही जितेंद्र यादव देखा गया की उप निरीक्षक राकेश कुमार लेकिन जनता के हित और उनकी सुरक्षा के लिए सोचते हुए उतरे सड़क पर वह महगी स्कूटी गुम होने का मामला सामने बताया जा रहा है कि रियाजुद्दीन अपने निजी कार्य से कचहरी आए थे कचहरी चौकी के पास खड़े किए स्कूटी गुम हो गया बहुत अथक प्रयास करने के बाद कचहरी चौकी पर उपनिरीक्षक राकेश कुमार व सिपाही जितेंद्र यादव को अवगत कराते हुए मदद मांगी उप निरीक्षक राकेश कुमार व सिपाही जितेंद्र यादव ने अपने सभी कार्यों को दरकिनार करते हुए तत्काल गुम हुई स्कूटी की तलाश शुरू की कुछ समय बाद काफी अथक प्रयास करने के बाद सफलता भी मिली गुम हुई स्कूटी पाकर रियाजुद्दीन के चेहरे पर आई मुस्कान और उसने वाराणसी पुलिस को दिया धन्यवाद कहा कि आपके जैसा हर उप निरीक्षक राकेश कुमार व सिपाही जितेंद्र यादव हो तो जनता की भलाई के लिए 24 घंटे खड़े रहते हैं।