
जालसाजी कर एटीएम बदलकर गाढ़ी कमाई पर हाथ मारने वाले दो जालसाजों को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
- वाराणसी/संसद वाणी
बुजुर्गों और कम पढ़े लिखों के साथ एटीमए में पैसा निकालने के बहाने जालसाजी कर एटीएम बदलकर गाढ़ी कमाई पर हाथ मारने वाले दो जालसाजों को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अंतरप्रांतीय अपराधियों के पास से 36 ATM कार्ड बरामद हुए हैं।
फिलहाल पुलिस पकड़े गए अपराधियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। इनके पास से 25 हजार रुपया नगद भी बरामद हुआ है। इस सम्बन्ध में डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश द्वारा अपराध व अपराधियों एंव घटनाओ के अनावरण हेतु चलाये जा रहे।
अभियान के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ एवं प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार यादव मय हमराह साथ पूर्व में एटीएम कार्ड बदल कर चोरी की घटनाओं को अन्जाम देने वाले अभियुक्तगण का सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चिह्नित कर घटना के अनावरण करने के लिए प्रयास किया जा रहा था।
इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एटीएम बदल कर घटना कारित करने वाले तीन अपाचे मोटर साइकिल से रिंग रोड अण्डर बाइपास पुलिया के पास आ रहे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना पर विश्वास करके थाना लालपुर पुलिस ने रिंग रोड आजमगढ़ अण्डर बाइपास पुल के पास से दो शातिर अपराधी सतेन्द्र कुमार निवासी भोपालपुर उमरी कलां थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ व राहुल कुमार निवासी भोपालपुर उमरी कलां थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।