
कार सवार आधा दर्जन लोगों ने बीच सड़क बाइक सवार दो लोगो से किया मारपीट।
●भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित पहुँचा अखरी पुलिस चौकी लगाया असलहा सटाकर मारपीट छिनैती करने के प्रयास का आरोप कार्यवाही पर जान से मारने की मिली धमकी
●चौकी प्रभारी ने मारपीट गाली गलौज इत्यादि घटना का किया पुष्टि,असलहा सटाने जैसे आरोप को बताया बेबुनियाद जाँच पड़ताल शुरू
रोहनिया/संसद वाणी
रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अखरी के समीप बुधवार शाम कार सवार आधा दर्जन लोगों द्वारा बीच सड़क बाइक सवार दो लोगो को असलहा सटाकर मारपीट करने व छिनैती जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजातालाब थाना क्षेत्र के सरैया (जक्खिनी) निवासी विजय कुमार व संतोष कुमार दोनो अपने बाइक से रामनगर निवासी एक रिश्तेदार के यहाँ से शाम पाँच बजे अपने घर जक्खिनी वापस आ रहा था की जैसे ही अखरी चौराहा पहुँचा की पीछे से आ रही स्कार्पियो से पानी का छींटा विजय व संतोष पर पड़ गया उसी को लेकर कुछ कहासूनी हुई उसके बाद कार सवार आधा दर्जन लोगों ने चौराहा से आगे चुनार रोड पर स्थित यूपी बड़ौदा बैंक के सामने लबे रोड कार से ओवरटेक कर बाइक को रोक मारपीट गाली गलौज करने लगे इसी प्रकरण को लेकर बृहस्पतिवार को पीड़ित के साथ पहुँचे दर्जनो भाजपा कार्यकर्ताओं ने असलहा सटाकर बीच सड़क मारपीट,छिनैती का प्रयास व जान से मारने की धमकी सम्बंधित शिकायती पत्र देकर चौकी प्रभारी अखरी से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही का माँग किया है,पीड़ित ने बताया कि वाहन सख्या यूपी 65 सीयू 8999 काले रंग की सफारी गाड़ी थी जिस पर यदुवंशी लिखा हुआ था और सपा का झंडा लगा था राहगीरों सहित स्थानीय लोगो के विरोध पर वह चुनार के तरफ भाग निकला सीसीटीवी फुटेज की जांच कराकर आरोपी लोगो के खिलाफ कार्यवाही किया जाय।वही इस सम्बंध में चौकी प्रभारी अखरी धीरेंद्र कुमार तिवारी का कहना रहा कि असलहा सटाने का आरोप बेबुनियाद है मारपीट गाली गलौज हुआ है सीसीटीवी फुटेज निकाली गयी है जिसमे कार दिखाई दिया है जाँच पड़ताल की जा रही है।फोटो