
वन विभाग व पुलिस की उदासीनता से हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर।
● सीएम के वृहद वृक्षारोपण अभियान का धज्जियां उड़ाते वन माफिया।
रोहनिया/संसद वाणी
राजातालाब थाना क्षेत्र के ग्राम सभा असवारी प्राथमिक विद्यालय के समीप बृहस्पतिवार को हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर की जा रही थी।एक तरफ सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए धुआंधार वृक्षारोपण करा रही है।वही लकड़ी माफिया स्थानीय पुलिस और वन विभाग के मिलीभगत से धुआंधार हरे पेड़ काट लें रहे हैं।इस संबंध में जानने की कोशिश की गई कि आखिर ये फलदार वृक्ष क्यों काटे गए तो काटने वाले गायब थे मौके पर किसी के नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक फलदार आम के वृक्ष को काटा जा रहा है।लकड़ी माफिया कटी हुई लकड़ी दिन में लादकर ले जा रहे हैं।क्षेत्र में हरे व फलदार वृक्षो की कटाई हो रही है,लेकिन न तो वन विभाग न ही स्थानीय पुलिस इस पर रोक लगाती हुई दिख रही है।वही इस सम्बंध में वन क्षेत्राधिकारी दिवाकर दुबे का कहना रहा कि मामला संज्ञान में आया है वन विभाग के कर्मचारियों को घटना स्थल भेजा गया है जॉच पड़ताल कराई जा रही है अगर बगैर अनुमति हरे वृक्षों की कटाई का मामला सही पाया जाता है तो काटने व कटवाने वालो के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।