
क्षेत्र के बेटी का चयन स्पोर्ट्स हॉस्टल में
पिंडरा/संसद वाणी
क्षेत्र के पुरारघुनाथपुर की बेटी व बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रज्ञा सिंह का चयन स्पोर्ट्स हॉस्टल आगरा में होने पर गांव में जश्न का माहौल दिखा।
जेडीएस पब्लिक स्कूल पांचोशिवाला में कक्षा 10 की छात्रा प्रज्ञा पुत्री पंकज सिंह ने गत दिनों सिगरा स्टेडियम में आयोजित मंडल स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता में भाग लिया था। बेहतरीन प्रदर्शन करने पर अंडर 15 बास्केटबॉल खिलाड़ी के लिए खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश पर स्पोर्ट्स हॉस्टल आगरा में चयन होने का पत्र घर पहुचने पर परिजनों में खुशी का माहौल दिखा। वही प्रज्ञा को बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस बाबत प्रज्ञा ने बताया कि वह अपने दादा राजेश सिंह जो वर्तमान में सोनभद्र में पुलिस इंस्पेक्टर है उनके मार्गदर्शन में बास्केटबॉल खेलना शुरू किया। आज स्पोर्ट्स हॉस्टल में चयन होने की सूचना मिली तो खुशी का ठिकाना नही रहा। अब परिवार व दादा के सपने को साकार करने पर ध्यान होगा।