
पुलिस अफसर सत्येन्द्र विक्रम सिंह बने इंस्पेक्टर।
चन्दौली/संसद वाणी
जनपद के तेज तर्रार पुलिस अफसर सत्येन्द्र विक्रम सिंह जनपद चंदौली की कई थानों में अपनी सेवाएं बतौर थानाध्यक्ष दे चुके है.बतौर थानाध्यक्ष वह बबुरी,धानापुर, अलीनगर में अपनी सेवाएं दे चुके है यही नही इस जाबांज पुलिस अफसर की लोकप्रियता व व्यक्तित्व से स्थानीय जनता भी खूव प्रभावित हुई।अपने उत्कृष्ट कार्यों से विभाग व स्थानीय जनता में जाने जाने वाले इस पुलिस अफसर की पदोन्नति कर दी गयी है और अब वह एसआई से इंस्पेक्टर बन गए है.
एक नजर उनके उपलब्धि पर
जान की बाजी लगा टॉप 10 अपराधी व नामी गैंग के शूटर को पकड़ा
चंदासी पुलिस चौकी पर बैरिकेडिंग लगाकर रात्रि चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो लोग वाराणसी से आते हुए दिखाई दिए मुस्तैद पुलिसवालों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी मौके पर मौजूद एसआई सत्येन्द्र विक्रम सिंह व अन्य पुलिसकर्मी ने भी जवाबी कार्यवाही की.घंटो चली मुठभेड़ के बाद एक गोली बाइक सवार बदमाश अशोक यादव के बाएं हाथ मे जा लगी जिससे वह बाइक लेकर सड़क किनारे गिर गया इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तब घटना की जानकारी देते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश सनी सिंह गैंग का शूटर रहा है और वह वाराणसी के टॉप टेन बदमाशों की सूची में भी शामिल है.अपराधी अशोक यादव के खिलाफ वाराणसी,ग़ाज़ीपुर में हत्या लूट व हत्या के प्रयास के कई मुकदमे दर्ज है.यही नही जनपद चन्दौली में उन्होंने शराब तस्करी की सबसे खेप को भी धर दबोचा था।