
शहीद चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई।
वाराणसी/संसद वाणी
वाराणसी।।आज शिव मंदिर,श्याम पार्क एक्सटेंशन 50 जिंदल मार्केट साहिबाबाद के गाजियाबाद में शहीद चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की जयंती ब्राह्मण सेना के बैनर तले बडे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर साहिबाबाद के गणमान्य विद्वानजन सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर काशी से आए हुए प्रख्यात गायक श्री राजन तिवारी के गीतों का आनंद लिया। राजन तिवारी ने एक से बढ़कर एक प्रेरणादाई गीतों से आये हुए जनमानस को आनंदित करते हुए देश भक्ति का भाव भर दिया। साथ में आई सह गायिका किरन ने भी गीत सुनाया। चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की जयंती मे आये हुए लोगों को अच्छा लगा। उदबोधन और संगीत ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।इस अवसर पर साहिबाबाद के लोक प्रिय समाज सेवक श्री उमेश शर्मा जी ने अपने शब्दो मे नेता जी पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का समापन मंदिर के महन्त श्री विनोद त्रिपाठी जी ने किया।