
जीवन मे माँ का स्थान स्थान सर्वोच्च- राज्यमंत्री दयाशंकर
पिंडरा/संसद वाणी
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहाकि गुरु पाठशालाओ व गुरुकुल में मिलते है किंतु माँ जन्म के साथ ही मिलती है । माँ मनुष्य की सबसे बड़ी गुरु होती है । जिनका जीवन मे सर्वोच्च स्थान है।
उक्त बातें राज्य मंत्री चकरमा स्थित इंटर कालेज में स्वर्गीय गायत्री मिश्रा स्मृति द्वार के लोकार्पण के अवसर बोल रहे थे । उन्होंने कहाकि मोदी व योगी की डबल इंजन की सरकार से देश व प्रदेश ने काफी तरक्की किया है ।भाजपा नेता कौशल मिश्र कौशलेंद्र के माता जी के प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर चकरमा इंटर कालेज के द्वार का नामकरण भी किया गया ।
पुण्य तिथि के अवसर पर स्वर्गीय गायत्री मिश्रा के चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय , प्रबंधक सुनील मिश्रा , जिलाध्यक्ष विहिप राजेश पांडेय, ब्लाक प्रमुख हरहुआ बब्बू उपाध्याय व कपिल पांडेय ने विचार ब्यक्त किया । उक्त अवसर पर विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया।