
आईजी ने हवालात के सामान हटाने के दिये निर्देश
पिंडरा/संसद वाणी
पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण ने शनिवार को नवनिर्मित मॉडल थाना सिंधोरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने दो मंजिला थाना भवन के एक एक कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया और कहाकि इसमें जल्द ही थाना शिफ्ट किया जाय। उन्होंने इसके लिए एसपी ग्रामीण से बात की। निरीक्षण के दौरान हवालात के कमरे को देख उनका माथा ठनका और कहाकि यह तो लक्जरी रूम की तरफ है। उन्होंने बंदियो के सुरक्षा को देखते हुए उसके अंदर लगे शीशे, बेसिन व पाइप के साथ इंटीरियर डेकोरेशन को हटाने के साथ के साथ केवल एक रूम की तरह रखने के निर्देश दिया। उन्होंने कहाकि उन चीजों का प्रयोग बंदी गलत रूप में प्रयोग कर सकता है। उन्होंने थाने में नेटवर्किंग समेत अन्य कार्य जल्द पूर्ण कर उसमें थाना के कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। निरीक्षण पश्चात उन्होंने आम के पौधे का रोपण भी किया। इसके पूर्व निरीक्षण करने पहुचे आईजी का थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह ने सैल्यूट कर स्वागत किया। आईजी ने थानाध्यक्ष को निर्देशित कहाकि किसी भी हाल में एक हफ्ते के अंदर उक्त भवन में थाना कार्य प्रारंभ हो।
