
डीआईजी पीएसी, वाराणसी द्वारा 34वीं वाहिनी पीएसी का किया गया आकस्मिक निरीक्षण व भ्रमण।
वाराणसी/संसद वाणी
नवनियुक्त डीआईजी पीएसी वाराणसी अनुभाग श्री अजय कुमार सिंह (आई.पी.एस.) द्वारा मंगलवार को 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का आकस्मिक निरीक्षण/भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा वाहिनी परेड ग्राउंड के सेल्यूटिंग मंच से परेड की सलामी ली गई व परेड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात प्रशासनिक भवन (कार्यालय/शाखाओं) वाहिनी के दलों के बैरक, आरटीसी बैरक, अस्पताल, भोजनालय, स्नानागार, शौचालय, महिला कल्याण केंद्र, सब्सिडियरी कैन्टीन, मास्टर कैंटीन, परिवहन शाखा, मल्टीपरपज हाल, आटा चक्की, राशनशाप, सब्जी दुकान, जलपानगृह, भवन निर्माण स्थल आदि का भ्रमण व निरीक्षण किया गया एवं सभी कार्यालयों की समीक्षा की गई तथा सैनिक सम्मेलन लिया गया, सम्मेलन में महोदय द्वारा अनुशासित एवं सतर्क डियूटी, अच्छा व्यवहार, अच्छी वर्दी, शस्त्र हैण्डलिंग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए जवानों की व्यक्तिगत/सामूहिक समस्याओं का अनुश्रवण कर उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, तत्पश्चात जोनल गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें वाराणसी जोन में व्यवस्थापित विभिन्न वाहिनी के दलों के प्रभारी उपस्थित रहे उनसे उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा उन्हें एसओपी के अनुसार ड्यूटी हेतु निर्देश दिए गए। पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा 34 वाहिनी पीएसी वाराणसी परिसर की साफ-सफाई एवं हरियाली की प्रशंसा की गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान डाo राजीव नारायण मिश्र (आईपीएस) सेनानायक, श्री नरेश सिंह यादव, सैन्य सहायक , श्री देवपाल, शिविरपाल, श्री रणजीत तिवारी, सूबेदार सैन्य सहायक, श्री बृजेश राय, श्री बदन यादव दलनायक एवं वाहिनी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अन्त में डाo राजीव नारायण मिश्र (आईपीएस) सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा महोदय का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

