
पास लेने के चक्कर में दो ट्रक आपस में भिड़े ड्राइवर की मौत।
चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना बाजार के पास रात्रि में दो ट्रक आपस में पास लेने के चक्कर में टकरा गए जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धरसौना बाजार के पास दो ट्रक मोहाव से आजमगढ़ की तरफ जा रहे थे दोनों ट्रकों पर बालू लदा हुआ था एक ट्रक द्वारा दूसरे ट्रक से बाय साइड से पास लिया जा रहा था कि अचानक दोनों ट्रक आपस में टकरा गई जिसमें पास ले रहे ट्रक ड्राइवर साहेब पुत्र पत्तु राम निवासी ग्राम भेलखा थाना बड़ागांव उम्र लगभग 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लोगों के द्वारा तत्काल उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा मृतक ड्राइवर की बॉडी को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की गई।