
चोरों ने मकान के दरवाजा का ताला तोड़कर लाखों का सामान किया पार।
रोहनिया/संसद वाणी
भदवर चौकी क्षेत्र के अशर्फी नगर फेस 2 कॉलोनी में बीती रात में मकान का दरवाजा का ताला तोड़कर लाखो की समान चोरी हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीव राय के मकान में बिगत दो वर्षों से रह रहे किराएदार आशीष श्रीवास्तव
ने बताया कि मैं अपनी पत्नी सुमेधा श्रीवास्तव के साथ बृहस्पतिवार शाम लगभग 6 बजे उसके इलाज के लिए अपने ससुराल मिर्जापुर गया हुआ था और जब दूसरे दिन वापस घर लौटा तो देखा कि घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। जब मैंने घर के अंदर प्रवेश किया तो घर के सामान बिखरे हुए थे तीनों अलमारीया टूटी हुई थी जिसमें एक में रखे गहने गायब थे जिसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी भदवर अमित सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।पीड़ित मूल रूप से प्रयागराज प्रीतम नगर का निवासी है विगत दो वर्षों से संजीव राय के मकान में किरायेदार के रूप में रहते हैं। पीड़ित लहरतारा स्थित एक निजी विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर कार्यरत है।