
जमीनी विवाद में भाई और भतीजे को लगी गोली।
चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर गांव में रात को जमीन को लेकर विवाद हो गया जिसमें छोटे भाई सुभाष यादव ने अपने बड़े भाई बृजेश यादव व भतीजे को गोली मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां पर उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों के द्वारा इलाज के लिए उन्हें दीनदयाल अस्पताल ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया। जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनियापुर निवासी बसंता यादव कि कई वर्षों पूर्व मृत्यु हो जाने के बाद उनके तीनों लड़कों के द्वारा आए दिन जमीन को लेकर विवाद होता रहता है और बुधवार की रात को विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने ही अपने सगे भाई और भतीजे पर गोली चला दी जिसमें वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।