
चोलापुर में भूमिहीन व्यक्ति अपनी आबादी व जमीन रजिस्ट्री कराएं हुए लोग अपनी ही जमीन बचाने में परेशान
चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के चोलापुर ग्राम का ही फूलचंद पिता राम नंदन का दबंग पड़ोसी फूलचंद के घर के सामने नीव खोद ईट जुड़वाने लगा जिसपर फूलचंद विगत दो दिन से थाने का चक्कर काट रहा है और प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगा रहा लेकिन पुलिस हीलाहवाली कर पीछा छुड़ा रही और भूमिहीन व्यक्ति अपनी आबादी की जमीन बचाने में परेशान और वही एक मामला चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी पल्हीपट्टी गांव का है जहां पर कुछ वर्षों पूर्व एक जमीन को बकायदा रजिस्ट्री के बाद प्लाटिंग किया गया उसके बाद दबंग व्यक्तियों के द्वारा जमीन पर की गई सभी प्लाटिंग को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त किया और दबंग भू माफिया के द्वारा वहां पर मौजूद सभी ईट पत्थर को उठाकर अपने घर ले जाया गया जब इसकी शिकायत पीड़ितों के द्वारा स्थानीय थाने पर की जाती है तो उन्हें रोज-रोज कोई न कोई बहाना बनाकर लौटा दिया जाता है और उन सभी के द्वारा बार-बार थाने का चक्कर लगाने जाने के बाद भी उनका कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है और ना ही पीड़ितों का स्थानीय पुलिस के द्वारा निस्तारण न किए जाने के कारण पीड़ित दर्द भटकने को मजबूर और आए दिन ऐसी हो रही घटनाओं से क्षेत्रीय जनता में पुलिस पर से उठ रहा है भरोसा।