
एसपी ने सिंधोरा में नवनिर्मित थाना भवन का किया निरीक्षण।
पिंडरा/संसद वाणी
एस पी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने शनिवार को मॉडल थाना भवन सिंधोरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक -एक कमरे को देखा और गुणवत्ता को परखी। उन्होंने विवेचना कक्ष, कार्यालय, आगन्तुक के बैठने की व्यवस्था, हवालात व इंट्रोगेशन रूम को देखा। वही पहले तल पर स्टॉप रूम, रेस्ट रूम व कॉन्फ्रेंस हाल को देखा। दूसरे मंजिल पर बने किचन रूम व कमरे को देखने के बाद उसकी मजबूती को परखी। दोपहर में पहुचे एसपी ने आधे घंटे से अधिक समय तक उक्त भवन को देखा और थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह को जल्द से जल्द हैंडओवर की प्रकिया पूरी करने के साथ नेटवर्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिए। बताते चलें कि 6 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बना प्रदेश का यह दूसरा मॉडल थाना है। इसका 7 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकार्पित किया था। तभी से यह लोगो मे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह आसपास के ग्रामीणों के लिए इस समय थाना कम पिकनिक स्पॉट व सेल्फी सेंटर ज्यादा बना हुआ है।