
काशी विद्यापीठ में हुआ छात्रसंघ महोत्सव का आयोजन
वाराणसी/संसद वाणी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ अध्यक्ष शशि प्रकाश चंदन द्वारा आयोजित छात्रसंघ महोत्सव गांधी अध्ययन सभागार में संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो0 आनंद कुमार त्यागी जी की प्रतिनिधि बन माननीय कुलसचिव श्रीमति सुनीता पांडे जी द्वारा की गई, मुख्य अतिथि ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्विद्यालय की बी0 के0 बंदना दीदी रहीं, साथ ही में विशिष्ट अतिथिगण में बैरिया बलिया के विधायक मा0 जयप्रकाश अंचल जी, सरधना मेरठ के विधायक मा0 अतुल प्रधान की, पूर्व विधान परिषद सदस्य मा0 राजपाल कश्यप जी और गोपालपुर आजमगढ़ के विधायक मा0 नफीस अहमद जी के प्रतिनिधि बन वसीम खान जी रहे, इस कार्यक्रम में छात्रसंघ के पदाधिकारी महामंत्री अभिषेक सोनकर, पुस्तकालय मंत्री शुभम पाल भी सम्मिलित रहे।
इस कार्यक्रम में अतुल प्रधान जी, राजपाल कश्यप जी ने युवाओं में अपने वाणी से छात्रसंघ को लेकर जोश भरा, वहीं मुख्य अतिथि बी0 के0 बंदना दीदी द्वारा अध्यात्म और व्यक्ति के मन पर अपने विचार रख युवाओं का मार्गदर्शन किया। अंत में माननीय कुलसचिव महोदया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष शशि प्रकाश चंदन को बधाई देते हुए कहा कि विश्विद्यालय के इतिहास में एक मात्र ऐसा छात्रसंघ जिसमें मौजूद वर्तमान सभी छात्रसंघ पदाधिकारीगण विश्विद्यालय प्रशासन के साथ कंधे से कंधे मिला कर छात्रहित के लिए जमीनी रूप से काम करता है। जिसके बाद सभी अतिथिगण का अंगवस्त्र और काशी विद्यापीठ का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का समापन छात्रसंघ अध्यक्ष शशि प्रकाश चंदन ने अपने सभी बड़े छोटे भाई बहनों व साथियों को अंगवस्त्र के साथ सम्मानित करते हुए किया।
