
वृद्धा पेंशन बनवाने के नाम पर बुजुर्ग से धोखे से करवा दिया दूसरे को जमीन बैनामा।
जमीन विक्रय में मिलने वाला दो लाख रुपया भी हडप कर गया मीडिएटर, दर–दर भटकने को मजबूर है बृद्ध।
दानगंज /संसद वाणी
चोलापुर क्षाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अन्तर्गत बबियांव गांव का मामला एक दलित बुजुर्ग का आरोप है कि बृद्धा पेशन बनवाने के बहाने से वाराणसी कचहरी ले जाकर मेरा दो विस्वा जमीन को दूसरे को करा दिया बैनामा पीड़ित दलित बुजुर्ग कन्हैया राम ने बताया कि गांव के ही पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रहे भोला यादव व उनके लड़के सुभाष यादव ने मेरे घर आकर मेरा वृद्धा पेंशन ,व मेरे लड़का जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है का भी पेंशन बनवाने का लालच देकर बनारस कचहरी ले गए जहां पर मुझ पीड़ित को धोखे में रखकर मुझसे 2 बिस्वा जमीन दूसरे को बैनामा करवा दिया । व बैनामें में मेरे लड़के का जो कि दिमागी हालत ठीक नहीं है उससे गवाही करवा दिए । घर आने पर दो-चार दिन बाद मुझे पता चला कि मेरा जमीन भोला यादव व उनके लड़के सुभास यादव ने धोखे से दूसरे को दो लाख प्रति विस्वा में दो विस्वा जमीन चार लाख रुपये में बैनामा करवा दिए हैं । मुझ पीड़ित द्वारा जमीन बैनामें का पैसा मांगने पर हीला हवाली करते हुए दो लाख रुपया ( ₹200000 )दिए, व बाकी के दो लाख रुपया ( ₹200000 )हड़प कर गए । पीडित बुजुर्ग कन्हैया राम ने बताया कि भोला यादव से पैसा मांगने पर धमकी मिलता है, ठगी का शिकार हुए कन्हैया राम ने बताया कि भोला यादव व उनके लड़के ने दो महिने पूर्व में मुझे धोके में रख कर मेरी जमीन बैनामा करवा दिये । पीडित कन्हैया राम द्वारा अजगरा चौकी पर भी आरोपीयों के खिलाफ लिखीत तहरीर दी गयी है । आरोपियों के खिलाप अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है। पीडित न्याय की आस लिए थाने, चौकी का चक्कर लगा रहा है।