
प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह है कि गोलघर तिराहे पर लगे गार्डर को अविलंब हटाया जाए।
Advertisement
Advertisement
वाराणसी/संसद वाणी
*बाबा श्री काल भैरव जी के स्वर्ण रजत प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा का आयोजन में अब से मात्र कुछ ही घंटे शेष है। स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी की ओर से सोमवार को नगर आयुक्त को पत्र दिया गया था कि गोलघर तिराहे पर लगे लोहे के गार्डर को हटा लिया जाए ताकि शोभायात्रा के आयोजन आयोजन में कोई व्यवधान न हो। मगर अभी हाल यह है कि गार्डर जस का तस खड़ा है। आज नगर निगम के जे ई कोतवाली से बात भी किया गया उसके बावजूद भी गार्डर नहीं हटवाया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह है कि गोलघर तिराहे पर लगे गार्डर को अविलंब हटाया जाए
Advertisement