
सेवानिवृत्ति और विदाई समारोह-34 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में।
वाराणसी/संसद वाणी
34वीं वाहिनीं के ‘कान्फ्रेंस हाल’ में अपनी अधिवर्षता आयु दिनांक 30.06.2022 को पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए पीसी श्री विनय कुमार राय, पीसी श्री सुनील कुमार राय, मुख्य आरक्षी- श्री बिजय बहादुर सिंह, निसार अहमद, नन्दलाल राम, मोती सिंह यादव, व ओ0पी0 श्री रामाश्रय यादव तथा अन्य जनपद/यू0पी0-112 में स्थानांतरित मुख्य आरक्षी श्री अरुण त्रिपाठी, श्री अजय सिंह, श्री राजेश सिंह (गांधी) व आरक्षी श्री कृष्ण बिहारी मिश्र, श्री रणधीर कुमार राय का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। सेनानायक डा0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएसद्वारा पीएसी परिवार की तरफ से उक्त अधिकारीगण के सराहनीय सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए उत्तम स्वास्थ्य, सुखमय एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
भव्य विदाई समारोह में श्री देवपाल, शिविरपाल, श्री रणजीत कुमार तिवारी, सूबेदार सैन्य सहायक एवं वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। विदाई समारोह का संचालन सूबेदार सैन्य सहायक श्री रणजीत कुमार तिवारी द्वारा किया गया। उक्त भव्य विदाई समारोह के आयोजन हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा डा0 राजीव नारायण मिश्र आईपीएस सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी की सराहना करते हुए सहृदय आभार प्रकट किया गया।
