
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चो की दर्दनाक मौत।
Advertisement
Advertisement
वाराणसी/संसद वाणी
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अदमापुर (महानाग) गांव में मंगलवार की सांयकाल तेज वर्षा से पूर्व गरज-चमक के बीच आकाशीय बिजली गिरने से अवनीश यादव का पुत्र हेमंत यादव उर्फ लल्ला व ननिहाल में आया रामकृष्ण का पुत्र प्रभात यादव उर्फ भुंवर की दर्दनाक मौत हो गई। वही पास में मौजूद अन्य बच्चे थोड़ी देर पहले भाग निकले थे नही तो बड़ी घटना हो सकती थी। दोनो किशोरों का शव घर पहुंचे ही कोहराम मच गया देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए।सूचना पर मृतक किशोर के घर राजातालाब तहसीलदार व मिर्जामुराद पुलिस पहुंची।ग्रामीणों के अनुसार मृतक प्रभात पड़ने में बहुत तेज था उसकी पढ़ाई नवोदय विद्यालय से हो रही थी और कक्षा 9 का छात्र था।
Advertisement