
थाना रोहनिया पुलिस ने तेंदू के पत्ते की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पिकअप में लदे 25 बोरा तेंदू का पत्ता बरामद।
वाराणसी/संसद वाणी
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण नीरज पाण्डेय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम व क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश राय के पर्यवेक्षण में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहनसराय बाईपास से तेंदू का पत्ता पिकअप से अखरी से प्रयागराज जा रहे दो अभियुक्त श्यामलाल व महेन्द्र को गिरफ्तार किया गया तथा पिकअप में लदे अवैध 840 किलोग्राम वजनी 25 बोरा तेंदू का पत्ता(वन उपज) बरामद किया गया। थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 245/2022 धारा 26,41,42 भारतीय वन अधिनियम 1927 पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि पिकअप में 25 बोरा तेंदू का पत्ता लदा है इसे सोनभद्र से लादकर प्रयागराज जा रहा था जिसका लाइसेंस मेरे पास नहीं है। जंगल से तेंदू का पत्ता तोड़कर इकट्ठा करते हैं तथा भिन्न भिन्न जगहों पर ले जाकर बेंच देते हैं । जिससे अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है, जिससे हम लोग जीविकोपार्जन करते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः- उ0नि0 प्रशि0 अभिषेक कुमार तिवारी, हे0कां0 ओम प्रकाश, कां0 राकेश सिंह ,कां0अवनीश यादव शामिल थे।