
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला कारागार में बंदियों ने किया योग।
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की योग प्रशिक्षिका ने बंदियों को कराया योग
वाराणसी/संसद वाणी
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से संस्था की योग प्रशिक्षिका अरूणा ओझा, अमन यादव एवं उनके सहयोगियों द्वारा मंगलवार को जिला कारागार में बन्दियों को योग कराया गया। इस दौरान बंदियों ने योग के विभिन्न मुद्राओं अनुलोम विलोम, कपाल भारती, वज्रासन, वक्रासन, भुजंगासन आदि का योगाभ्यास किया।
जेल अधीक्षक, जिला कारागार अरूण कुमार सक्सेना ने आर्ट लिविंग के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार कारागार को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर श्याम बाबू, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौली कुँवर सूर्यसेन सिंह, सिविल जज जूनियर डिविजन(फास्ट ट्रैक कोर्ट) चन्दौली विश्वजीत सिंह, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अरूण कुमार सक्सेना जेल अधीक्षक, डॉ० हरिवंश कुमार वरिष्ठ जेल चिकित्साधिकारी, बीरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, कारापाल अरविन्द कुमार सिन्हा, उपकारापाल जयशंकर प्रसाद, उपकारापाल शिशिरकान्त कुशवाहा उपकारापाल एवं आनन्द मोहन मिश्रा फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।
