
उदयपुर ग्राम पंचायत में हर घर जल नल योजना का हुआ शुभारंभ।
हरहुआ/संसद वाणी
हरहुआ विकासखंड के उदयपुर ग्राम सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल योजना के पाइपलाइन का शुभारंभ आज तारापुर स्थित सती माता मंदिर से शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा कानून विधि विभाग के जिला सहसंयोजक प्रिंस चौबे ने किया।उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से हैंडपंप लग रहा है, लेकिन अभी तक जल की समस्या ज्यों का त्यों बना हुआ है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर जल योजना शुरू किया। जिसके तहत हर घर को नल से जोड़ा जाएगा। जिससे लोगों की पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस दौरान कार्यदाई कंपनी एल एंड टी के इंजीनियर अविनाश सिंह ने बताया कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण रहेगा। प्रथम चरण में हरहुआ विकासखंड के 75 ग्राम सभा में 12 ग्राम सभा को चयनित किया गया है।जिसमें उदयपुर ग्रामसभा भी है, इसी कड़ी में आज पाइप लाइन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जल्द ही बोरिंग का भी काम शुरू हो जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुद्धू, क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय चौबे के साथ अजीत, राजेश राजभर, करताल राजभर, राजू विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, अमरजीत पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। हर घर जल के शुभारंभ से ग्रामीण काफी हर्षित नजर आए।