
स्कूल कालेजो में प्रतिदिन 1 क्लास योग पीटी परेड अनिवार्य हो-शशि प्रताप
Advertisement
Advertisement
वाराणसी/संसद वाणी
आज दिनांक 21 जून को विश्व योगा दिवस पर सुभासपा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने अपने परिवार संघ उत्तराखंड के देहरादून में योग कर विश्व योगा दिवस का संदेश दिया
शशिप्रताप सिंह ने कहा कि सभी स्कूलों में योगा या पिटी परेड का क्लास अनिवार्य होना चाहिये इस देश के प्रधानमंत्री जी को विचार करना चाहिये। जब योग से निरोग रह सकता हूँ आदमी तो साल में एक ही दिन इतनी तेजी क्यो प्रति दिन कमसे कम स्कूल कालेजो में एक क्लास तो अनिवार्य होना ही चाहिये।
शामिल रहे शशिप्रताप सिंह विवेक सिंह, अनूप सिंह, सुरेंद्र सिंह ,आंसू सिंह, मनोज मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Advertisement