
नगर पालिका परिषद द्वारा नवाबगंज वार्ड में दो सड़कों का लोकार्पण
गाजीपुर/संसद वाणी
नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा नवाबगंज वार्ड में दो सड़कों का लोकार्पण न०पा०प० की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण बिहारी राय द्वारा सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कृष्ण बिहारी राय ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार नगर पालिका परिषद ने इन दोनों सड़कों का अच्छा काम कराकर क्षेत्र की जनता को सुगम यातायात के लिए समर्पित किया है वह स्वागत योग्य है। उन्होंने हर क्षेत्र में नगर पालिका के द्वारा हो रहे अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नगर पालिका के क्षेत्रीय सभासद अनिल वर्मा का विशेष प्रयास बहुत ही सकारात्मक रहा। इसके लिए उन्होंने सभी सभासदों को भी अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयास की तारीफ की।भाजपा काशी क्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने पिछले दिनों की बात याद दिलाते हुए कहा कि जब पूर्व के समय में हमलोग पार्टी के कार्य से इस क्षेत्र में आते-जाते थे तो न तो इधर की सड़क अच्छी थी और न ही बुनियादी सुविधाएँ। अब नगर पालिका परिषद ने इस क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण सड़कों को बनवाकर (ढक्कनयुक्त नाली व इण्टरलाकिंग सड़क) बेहतर कार्य किया है एवं बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी है। न०पा०प० की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने लोकार्पण अवसर पर बोलते हुए कहा कि जनता की हर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु नगर पालिका परिषद संकल्पित है और हम इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों का जिक्र करते हुए श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि जहाँ इसके प्रयोग से कैंसर जैसी घातक बीमारी पैदा होती है वहीं इसे जमीन में दबाने से वहाँ की भूमि भी बंजर हो जाती है।