
शिव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ निकाला जुलूस
पिंडरा/संसद वाणी
जनशक्ति वाहिनी के बैनर तले शनिवार को ईस्लामिक स्कालर मसूद हासमी द्वारा महादेव पर विवादित बयान व शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी किए जाने से नाराज कार्यकर्ताओ ने तहसील पिंडरा में नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की।
सुबह जुलूस के रूप में पहुँचे कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम पोर्टिको तक पहुचे और महादेव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। पुलिस प्रशासन के लोग शांत कराया। कार्यकर्ता एसडीएम के तहसील दिवस में होने पर सभागार में पहुच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक सौपा और कठोर कार्रवाई की मांग की। जुलूस व पत्रक के दौरान वाहिनी के राष्ट्रीय प्रभारी अनुपम सिंह, जिला महामंत्री प्रिंस सिंह रघुवंशी ,अभिनव सिंह राजपूत ,गौरव ठाकुर , डेविड मिश्रा, दिग्विजय सिंह, गुड्डू सिंह भवानीपुर समेत कार्यकर्ता शामिल रहे।
एक बारगी पुलिस प्रशासन के लोग सेना भर्ती योजना अग्निपथ का विरोध युवाओ के द्वारा करने के भ्रम में पड़ गए और सदलबल तहसील सभागार के बाहर निकल मोर्चे पर खड़े हो गए लेकिन हकीकत जानने पर राहत की सांस ली।