
गंगा में डूबने से लगातार मौतों के बाद पुलिस ने कई घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगवाया।
Advertisement
Advertisement
वाराणसी/संसद वाणी
गंगा में डूबने से लगातार मौतों के बाद पुलिस ने कई घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगवाया। दशाश्वमेध एसीपी अवधेश पांडेय ने बताया कि बंगाली टोला के पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी के सहयोग से दशाश्वमेध, ललिता, अहिल्याबाई, सिंधिया व आसपास के गहराई वाले घाट पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं।बता दें, बीते शनिवार और रविवार को भी आनंदमयी घाय और ललिता घाट पर डूबने से दो युवकों की मौत हो गई थी। वहीं अहिलया बाई घाट पर भी तीन युवकों का शव उतराया मिला था। पुलिस प्रशासन ने इससे पहले तुलसी घाट पर चेतावनी बोर्ड लगवाई थी, पर लोग इसके बाद भी बेफिक्र दिख रहे हैं, जिसके चलते आये दिन घाटों पर हादसे हो रहे।
Advertisement