
मानसिक चिकित्सालय वाराणसी में मरीजों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह फिर एक महिला मरीज की मौत।
वाराणसी/संसद वाणी
मानसिक चिकित्सालय वाराणसी में मरीजों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की सुबह एक महिला मरीज ने दम तोड़ दिया। सूचना के अनुसार बीती रात उसकी तबियत खराब हुई और पर्याप्त इलाज के आभाव में उसकी मौत हो गयी। बता दें कि इस मरीज को सीजेएम वाराणसी के आदेश पर एडमिट किया गया था। पांडेयपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय में महिला की मौत के बाद आंकड़ा पांच पहुँच गया है। वहीं एक मरीज भाग चुका है तो दूसरा बंदी रक्षकों की पिटाई से घायल है। अव्यवस्थाओं से घिरे इस अस्पताल की डीएम के आदेश के बाद कल एडीएम और सीएमओं ने जांच भी की है और रिपोर्ट डीएम को सौंपी है। फिलहाल आज सुबह मरी मरीज के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि वह कहां की रहने वाली थी और उसका क्या नाम था। बताया जा रहा है कि महिला को वाराणसी के सीजेएम के आदेश से भर्ती किया गया था। मंगलवार की रात महिला की तबीयत खराब हुई तो अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं मौजूद था और उसे किसी अन्य अस्पताल के लिए भी रेफर नहीं किया गया। उचित उपचार के अभाव में महिला की मौत हो गई। वहीं, चिकित्सालय की निदेशिका लिली श्रीवास्तव का कहना है कि पहली नजर में यह प्रतीत हो रहा है कि गर्मी के कारण मरीजों की मौत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी तो स्पष्ट होगा कि मौत की वजह क्या थी।