
जेष्ठ मास के आखिरी बड़ा मंगलवार के अवसर पर वाहिनीं के समस्त जवानों ने मिलकर आयोजित किया भंडारा….
Advertisement
Advertisement
वाराणसी/संसद वाणी
बड़ा मंगल के अवसर पर 34वीं वाहिनीं पीएसी, वाराणसी जवानों द्वारा आज वाहिनीं के दक्षिणी गेट के पास एक शिविर लगाकर विशाल भण्डारे का आयोजन किया। डीएलडब्लू और जीटी रोड के मध्य स्थापित इस शिविर पर बड़ी संख्या में राहगीरों ने रुक कर भण्डारे के स्वादिष्ट व उत्तम व्यंजन का प्रसाद पाया।
इस अवसर पर डा0 राजीव नारायण मिश्र, सेनानायक, श्री नरेश सिंह यादव, सहायक सेनानायक, श्री देवपाल, शिविरपाल, दलनायक श्री अजय कुमार सिंह, श्री रणजीत तिवारी, सूबेदार सैन्य सहायक व बड़ी संख्या में वाहिनी के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।


Advertisement