
95 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा केंद्रीय संरक्षित स्मारक उत्खनित स्थल धमेख स्तूप सारनाथ परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया।
वाराणसी/संसद वाणी
21 जून 2022 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़िया मंडी द्वारा संरक्षित स्मारक उत्खनित स्थल धमेख स्तूप सारनाथ में योग शिविर का आयोजन किया गया वहां बल के अधिकारी एवं जवान और पुरातत्व विभाग के कर्मचारी विशिष्ट रुचि दिखाते हुए उत्साह पूर्वक योगाभ्यास में भाग लिया।

95 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट श्री अनिल कुमार वृक्ष ने बताया कि योग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है और शरीर को जीवन शक्ति को बढ़ावा देता है। योग एक तरह की रचनात्मकता है जो लोगों के शरीर और मस्तिष्क को जोड़ती है, इसलिए इसे लगातार करने से हमें उन्हें अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिल सकती है। योग व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण में सहायता करता है।
इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी श्री नितिन्द्र नाथ व श्री सुरेश कुमार मिश्रा, डिप्टी कमांडेंट श्री महेंद्र कुमार मिश्रा व श्री उमाकांत ओझा, पुरातत्व विभाग से श्री पी के त्रिपाठी(JRTA),श्री जे राजू (Jr.CA), योग प्रशिक्षक श्री योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर जी एवं 95 बटा.के जवान योग शिविर में सम्मलित हुए।
