
मुठभेड़ के दौरान अवैध पिस्टल, तमंचा, 96 पाउच देशी शराब व घटना में प्रयुक्त बाइक संग 03 अभियुक्त गिरफ्तार।
आजमगढ़/संसद वाणी
आज़मगढ़ के थाना बरदह में मुठभेड़ के दौरान अवैध पिस्टल, तमंचा व 96 पाउच देशी शराब तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। उ0नि0 भगत सिंह मय हमराह का0 अनुपम सिंह का0 अभय प्रताप सिंह व हे0का0 पवन पाण्डेय के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग में सरायमोहन में मौजूद थे कि तभी सूचना प्राप्त हुई कि दो -तीन लोग शराब की पेटी लेकर मोटर साइकिल से आये है इसहाकपुर पुलिया के पास मौजूद है। इस सूचना पुलिस टीम द्वारा इसहाकपुर पुलिया के पास पहुँचकर संदिग्ध लोगो को दोनो तरफ से घेर लिया गया। अपने आपको घिरा देखकर उनमें से एक ने कहा कि हम लोग घिर चुके है। अगर खुद को बचाना है तो पुलिस वालो को मार दो। घिरे संदिग्ध लोगो की तरफ से पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से एक के बाद एक दो फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा अपने को बचाते हुए हिकमत अमली का प्रयोग कर घेर कर तीन लोगो को पकड़ लिया गया। जिनका क्रमशः नाम पता पूछकर जामा तलाशी लिया गया तो पहले ने अपना नाम धीरज उर्फ अंगद वर्मा पुत्र भोलू वर्मा सा0 मन्दोपुर थाना चन्दवक जिला जौनपुर बताया जिसकी जामा तलाशी लिया गया तो एक पिस्टल 32 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम विशाल यादव पुत्र सुरेश यादव सा0 केदलीपुर थाना बरदह बताया। जिसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। तीसरे ने अपना नाम रजनीश राय पुत्र रामप्रकाश सा0 नीबी थाना रानी की सराय बताया। जिसके पास से एक मो0सा0 बरंग काला सफेद रजि0 नम्बर UP 50 BC 0619 जिसपर 2 पेटी देशी शराब जिसमे 96 पाउच देशी शराब, जिसपर कजरारी देशी शराब तीव्र मसालेदार अंकित था बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियो को उनके जुर्म धारा 307,34 ipc व 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 60 Ex Act से अवगत कराते हुए आज दिनांक 12.06.22 को समय करीब 01.50 बजे रात्रि हिरासत पुलिस में लिया गया।
मौके पर मौजूद मो0सा0 UP 50 BC 0619 के कागजात तलब किये गये तो नही दिखा सका उक्त वाहन को अन्तर्गत एम0वी0 एक्ट सीज किया गया। बताया कि साहब पुलिस वालो से घिरा देखकर हमलोग खुद को बचाने के लिए फायर किये थे। हम लोगो का प्लान था कि पुलिस से सामना होने पर हम लोग उनको फायर करके डराकर भाग जायेगे इसलिए दोनो असलहो से एक के बाद एक फायर किया गया था। बदकिस्मति से पकड़ लिए गये है।शराब के बारे में पूछा गया तो बता रहे है कि साहब उपचुनाव होने वाला है तब शराब की दुकाने बन्द हो जायेंगी तब दाम बढ़ाकर बेचने के लिए हम लोग ठेके से शराब खरीद कर रख लेने का प्लान बनाये थे। आज ले जा रहे थे कि पकड़े गये है।