
‘सेंसेटाईजेसन प्रोग्राम फॉर टूरिज्म फैटरनीटी’ शीर्षक पर कार्यशाला का आयोजन
भेलुपुर स्थित एक तरांकित होटल के बैंक्वेट हॉल में वाराणसी पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय (इंडिया टुरिज्म वाराणसी), इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (वाराणसी चैप्टर) तथा वाराणसी होटेलियर्स एसोशिएशन् (वी एच ए) के सम्मिलित प्रयास से आयोजित उक्त कार्यक्रम में वाराणसी पर्यटन उद्योग से जुड़े विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने कार्यशाला में भाग लिया।
आज सुबह 10 बजे पहले सभी आगंतुकों का रजिस्ट्रेशन किया गया तत्पश्चात गणमान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे ब्रिगेडियर(39 जीटीसी) राजीव नाग्याल (सपत्नीक), तथा विशिष्ट अतिथि सुश्री आर्यमा सान्याल, (निदेशक, बाबतपुर एरपोर्ट). इंडिया टुरिज्म वाराणसी के सहायक निदेशक अमित कु गुप्ता, इन्टैक् वाराणसी के संयोजक अशोक कपूर तथा वाराणसी होटेलियर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष एहसान राउफ् खान तथा अभिजित जी ने अतिथियों को बुके, अंगवस्त्रम, तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का मुख्य भाग कार्यशाला के रूप में आयोजित थे जिसमें विभिन्न विषयों के विद्वानों ने स्लाइड शो के माध्यम से बहुत ही रोचक व ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी।
नगर के ख्यातिलब्ध फोटोग्राफर श्री विनय रावल ने ‘फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं’ को बड़े ही सुगमता से सिखाया।
‘सोशल मीडिया और पर्यटन विकास’ विषय पर श्री आर संजय, ‘पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत’ विषय पर प्रोफेसर प्रदोष मिश्र, ‘दिव्यांग पर्यटकों से कैसा व्यवहार करें’ विषय पर डॉ तुलसी, ‘हेरिटेज टेक्सटाइल ऑफ बनारस’ विषय पर जसमिंदर् कौर(उप निदेशक, भारत कला भवन, ‘मुरल्स् ऑन हेरिटेज मोनुमेंट्स’ विषय पर डॉ सुरेश नायर तथा ‘स्पोर्ट टूरिज्म एंड योग’ विषय पर डॉ आदित्य सिंह, डॉ एस एस पांडेय तथा श्री अनिल केशरी ने ट्रेनिंग दी। कार्यक्रम का संचालन किया जैनेंद्र कुमार राय श्री एहसान रऊफ खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

