
कश्मीरी पंडितो की हत्या एवं उन पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ NSUI के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया ।
वाराणसी/संसद वाणी
आज दिनांक 12.06.2022 को संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कश्मीरी पंडितो की हत्या एवं उन पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ NSUI के कार्यकर्ताओं ने संपूर्णानंद एवं काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शन के दौरान NSUI जिलाध्यक्ष एवं काशी विद्यापीठ के पूर्व महामंत्री ऋषभ पांडेय ने कहा कि जब जब देश में भाजपा की सरकार रहती है तब तब कश्मीरी पंडितो पर अत्याचार होना शुरू हो जाता है एक तरफ जहां सरकार में बैठे लोग कश्मीर फा इल मूवी के प्रमोशन से देश में राजनीतिक रोटियां सेंक रहे है वहीं कश्मीरी पंडितो के लगातार हो रहे हत्या एवं पलायन पर गृह मंत्री मौन धारण किए हुए है जो बहुत ही शर्मनाक है।
धरना प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष संदीप पॉल, सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय छात्रसंघ महामंत्री शिवम चौबे, मानस सिंह, अनुराग राय,शिवम तिवारी, शिवम भण्डारी ,पवन वाजपेई ,रोहित शुक्ला उपस्थित थे।