
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वच्छता अभियान, किया मूर्ति की सफाई, बांटे पत्रक।
वाराणसी/संसद वाणी
प्रधानमंत्री जी के 8 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर सेवा समर्पण व गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को स्वच्छता अभियान के तहत
शहर दक्षिणी विधानसभा में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के साथ मध्यमेश्वर मंडल के बलुआबीर क्षेत्र की गलियों में आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 दिनों तक स्वच्छता के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता व जागरुकता अभियान एवं पत्रक वितरण का कार्यक्रम भी चलाया गया।
इस दौरान शहर दक्षिणी विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, काशीनाथ अकेला, तारकेश्वर गुप्ता बंटी, ऋतुराज सिंह, सचिन सिंह, विपिन पाठक, योगेश सिंह पिंकू, प्रदीप चौधरी, संदीप सिंह आदि शामिल रहे।
वहीं उत्तरी विधानसभा में सारनाथ मंडल के खजूरी सेक्टर में स्वच्छता अभियान के तहत मुंशी प्रेमचंद जी की मूर्ति सफाई व एवं पांडेयपुर चौराहे पर सफाई अभियान चलाकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जी के 8 वर्षों के कार्यों का पत्रक क्षेत्र में बांटा गया।
महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ के अनुसार कार्यक्रमों के दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉक्टर शिवनाथ यादव, महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, महानगर उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश, पार्षद गण- मदन मोहन दुबे, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अशोक मौर्या, मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, आलोक देव मिश्रा, हरीश चंद्र मौर्या, शंभू पटेल, शंभू मौर्या, रवि शंकर पटेल, बल्लू यादव, अजीतजी, राम सिंह,भोला यादव,अमित दुबे, हनुमान यादव, नंद कुमार वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

