
सिन्धोरा पुलिस ने चोरी करने वाले को नगदी समेत गिरफ्तार कर भेजा जेल।
पिंडरा/संसद वाणी
सिंधोरा पुलिस ने गुरुवार को महिलाओं को बहला फुसलाकर कर जेवर लेकर भागने वाले 5 अभियुक्तों को नगदी व सोने की सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही पुलिस चोरी के माल खरीदने वाले के तलाश में जुटी हुई है।
इस बाबत थाना प्रभारी वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह सूचना मिली कि बाइक सवार कुछ बदमाश ओदार स्थित पेट्रोल पंप के पास मौजूद है और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर उक्त बदमाशों को गिरफ्तार कर थाने ले आने के बाद जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने एक एक कर सारे घटनाओं के बाबत जानकारी दी।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग मिलकर छलकर चोरी करते हैं । करीब डेढ़ माह पहले मुकीम व सिंटू मिलकर गांधी मार्केट सिंधोरा से एक महिला के बैग से 49 हजार रुपए नगद व आधार कार्ड, व पासबुक चोरी करके भाग गये थे। वही
लगभग तीन माह पहले मुकीम व आजाद मिलकर जेवरात सफाई करने के लिए ग्राम पिलखिनी थाना लोहता से एक महिला से छलकर जेवरात लेकर भाग गये थे उसमें मिले जेवर को हम दोनो ने अज्ञात व्यक्ति को बेच दिये थे जो पैसे मिले थे हम लोगो से खर्च हो गये ।
मुकीन व वकील मोहम्मद उर्फ बल्लू ने बताया कि 6 जून को ग्राम बरही कला थाना फूलपुर से एक महिला से छल करके जेवरात साफ करने के बहाने लेकर भाग गये और उक्त जेवरात को गलाकर अज्ञात व्यक्ति को बेंच दिये थे ।
वही एक माह माह पूर्व पाचों मुकीन, सिंटू, वकील मोहम्मद उर्फ बल्लू, आजाद व रोशन मिलकर ग्राम असिला पिण्डरा थाना फूलपुर में गये जिसमे मुकीन व वकील मोहम्मद उर्फ बबलू व आजाद एक महिला के घर से उसके जेवरात सफाई करने के बहाने छलकर भाग गये थे ।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से बरामद मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त मुकीन,सिंटू व वकील मोहम्मद सभी निवासी अमौत सिंधोरा, तथा आजाद पुत्र जाहिर व रोशन पुत्र आजाद निवासी गंगापुर नये पुरवा मंगारी थाना फूलपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उनके पास से कुल 18 हजार नगद व तीन अदद पीले धातु की टिक्की वजन करीब 3 ग्राम बरामद किया। उनके खिलाफ फूलपुर, सिंधोरा व लोहता थाने में मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वालों में थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, उ0नि0 श्यामधर बिन्द, सिपाही आनन्द सिंह, प्रभात यादव, सूरज यादव रहे।