
जिला सत्र न्यायालय के सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर को धमकी भरा खत भेजा गया।
वाराणसी/संसद वाणी
जिला सत्र न्यायालय के सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर को धमकी भरा खत भेजा गया है। जज को इस्लामिक आगाज मूवमेंट की ओर से जानमाल की धमकी रजिस्टर्ड डाक से भेजी गई है। पत्र मिलने के बाद वाराणसी कमिश्नरेट ने कैंट थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच को जांच के लिए निर्देश दे दिया है। खुद DCP वरुणा ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश दिया था। सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर ने मीडिया को बताया कि उन्होंने आज ही डीजीपी, अपर प्रमुख सचिव गृह और पुलिस कमिश्नर वाराणसी से शिकायत की है। एक रजिस्टर्ड लेटर मेरे पास इस्लामिक आगाज मूवमेंट, नई दिल्ली के नाम से आया है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि आज दोपहर को ACJM श्री रवि दिवाकर जी को एक पत्र रजिस्टर्ड पोस्ट से मिला है, जिसमे कुछ और कागज भी संलग्न है, इसकी जानकारी उनके द्वारा अभी दी गई है। DCP Varuna स्वयं इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं। छानबीन जारी है। उनकी सुरक्षा में कुल 9 पुलिस कर्मी लगाए गए है। समय समय पर इसकी समीक्षा भी की जा रही है। इसी प्रकार माननीय जिला न्यायाधीश जी की सुरक्षा में 10 पुलिस कर्मी लगे हुए हैं।

