
अस्थियों के ढेर को देख कर प्रभु राम नही सह सके भक्तों की पीड़ा – बालक दास
Advertisement
Advertisement
वाराणसी/संसद वाणी
अंत में जयपुर राजस्थान से पधारे नरसिंह पीठाधीश्वर संत अवधेश दास जी महाराज ने कहा कि रामकथा को मात्र सुनने एवं सुनाने तथा इस प्रकार के आयोजन कराने वाले का प्रभु संपूर्ण मनोरथ पूर्ण करते हैं एवं आपने बड़े ही विशेष रुप से राम कथा की महिमा का बखान भी किया।
अंत में व्यासपीठ की आरती डॉ अजय जायसवाल, जयशंकर गुप्त, रवि जी, गिरीश वर्मा बबलू , भैयालाल जायसवाल, रवि प्रकाश जी, प्रमोद यादव मुन्ना, वतन कुशवाहा, मदन यादव, आनंद कुमार मौर्य, चंद्रलेखा मौर्य, रविशंकर सिंह, सरिता सेठ, डॉ पुष्पा जायसवाल, रविनंदन तिवारी ने की। मंच का संचालन प्रधान सचिव राजेश सेठ ने किया।
Advertisement