
खड़ंजा बनवाने गई राजस्व टीम के सामने आत्मदाह का प्रयास।
खड़ंजा बनवाने गई टीम के सामने आत्मदाह का प्रयास
चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में खड़ंजा निर्माण कार्य कराने गई राजस्व टीम के सामने खड़ंजा कार्य रोकने के लिए एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया। हालांकि उसके बाद स्वयं ही पानी मे कूद कर आग बुझा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इमलिया गांव में पूर्व से बनी हुई चकरोड पर खड़ंजा बनाने का आदेश होने के बाद कुछ लोगो द्वारा उसका विरोध किया जा रहा था। वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों के आदेश पर सोमवार को जब खड़ंजा बनवाने पहुची पुलिस व राजस्व विभाग की टीम पहुँची तो विपक्षियों ने इसका विरोध करने लगे। राजस्व टीम के साथ अभद्रता और उपद्रव करने पर पुलिस ने बद्रीनाथ यादव को हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार खड़ंजा कार्य न रुकने की स्थिति देखकर भरत यादव उर्फ सबलू पुत्र कन्हैया यादव अपने घर से अपने ऊपर तेल छिड़क कर दौड़े और स्वयं को माचिस जला कर आग लगा लिया, लेकिन जैसे ही भरत यादव ने स्वयं को आग की लपटों में देखा तो नहर में कूदकर अपनी आग बुझा ली और पुनः खड़ंजे पर आकर लेट गया। चोलापुर प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने तुरन्त भरत को पुलिस जीप सीएचसी चोलापुर भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कबीरचौरा भेज दिया गया। इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि 2016 में उक्त चकरोड राजस्व विभाग द्वारा मिट्टी डलवाकर बनवाया गया था उस समय भरत यादव समेत आठ लोगो पर सरकारी कार्य मे बाधा समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भी भेजा गया था। आज उसी मार्ग पर खडंजा कार्य करवाया जा रहा था।