
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिन के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में नवकुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया।
वाराणसी/संसद वाणी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिन के अवसर पर शहर में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में हिंदू युवा वाहिनी महानगर इकाई ने मैदागिन स्थित गोरखनाथ मंदिर में नवकुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया। इसके बाद कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयेजन किया गया।

जिसमें हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।वहीं शाम को गोरखनाथ मंदिर के प्रांगण में बटुकों का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद विशाल भंडारे और संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जो रात तक चलेगा। इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि आज योगी आदित्याथ जी जिस तरह पूरे प्रदेश के हित में कार्य कर रहे है और उनके कार्य का प्रभाव की है कि संपूर्ण जनमानस उनका कायल हो गया है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि उन्हें शक्ति प्रदान करें कि वो ऐसे ही ऐतिहासिक कार्य करते रहे।
