
भाजपा महानगर ने मनाया योगी जी का जन्मदिवस।
वाराणसी/संसद वाणी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का 50 वां जन्म दिवस समारोह भाजपा महानगर की ओर से लड्डुओं का केक काटकर मनाया गया।
रविवार को गुलाब बाग, सिगरा स्थित पार्टी कार्यालय मे हुए आयोजन की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि आज इस शुभ अवसर पर प्रभु श्री राम एवं बाबा विश्वनाथ से उनके दीर्घायु की कामना करते हैं तथा प्रार्थना करते हैं कि प्रदेश के आसुरी शक्तियों से निपटने के लिए उन्हें शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने “बधाई हो बधाई हो योगी जी को बधाई हो” आदि के नारे लगाए।
आयोजन का संचालन महामंत्री नवीन कपूर तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री जगदीश त्रिपाठी ने किया।
इस दौरान मुख्य रूप से विद्यासागर राय, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, राहुल सिंह, डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, साधना वेदांती, मधुकर चित्रांश, इंजीनियर अशोक यादव, डॉ गीता शास्त्री, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, डॉ राजेश त्रिवेदी, नीरज जायसवाल, बृजेश चौरसिया, किशन कनौजिया, डॉ हरी केसरी, मधुप सिंह, डॉक्टर रचना अग्रवाल, जितेंद्र सोनकर, के साथ, मंडल अध्यक्ष गण रतन कुमार मौर्या कमलेश सोनकर अजय प्रताप सिंह जगन्नाथ ओझा शत्रुघ्न पटेल सिद्धनाथ शर्मा,, पार्षद मदन मोहन दुबे, इंदु भूषण गुप्ता, चंद्र विजय सिंह, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।