
विश्व पर्यावरण दिवस पर आरोग्य भारती काशी जिला द्वारा पौधरोपण कर, औषधि पौधों का किया गया वितरण
Advertisement
Advertisement
वाराणसी/संसद वाणी
आज दिनाँक 5 जून 2022 विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर आरोग्य भारती काशी जिला द्वारा गोईठहा अंजनीनगर कालोनी स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में लोगो के बीच औषधि पौधों का वितरण किया गया।
तत्पश्चात मंदिर परिसर में अशोक,पीपल,बरगद,एवं कदम्ब के पौधों का रोपण किया गया।
दूसरा कार्यक्रम आरोग्य भारती काशी जिला सह सचिव के सागर हॉस्पिटल पर किया गया। जिसके अंतर्गत हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों को एक-एक पौधे देकर उनको लगाने व संरक्षित करने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर आरोग्य भारती काशी जिला के सचिव डॉ जी.एस. दुबे, सह-सचिव डॉ ह्रदय सागर,सह-सचिव अमित किशोर जी, मीडिया प्रभारी महेश पाण्डेय व हॉस्पिटल के कर्मचारी एवं क्षेत्रीय व ग्रामीण जनता भी उपस्थित रहे।

कुल उपस्थित लोग–
25 लोग उपस्थित रहे पुरूष 12 महिला 8 बच्चे 5 शामिल हुए।




Advertisement