
सीएमओ ने पं. दीन दयाल चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, चिकित्साधिकारी समेत कई कर्मचारी मिले गैरहाजिर
वाराणसी/संसद वाणी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने शुक्रवार को पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्साधिकारी समेत कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले। साथ ही अन्य कई लापरवाही भी सामने आयी जिसपर उन्होंने काफी नाराजगी जतायी।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रातः 8ः25 बजे अचानक पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। निरीक्षण में अस्पताल के डा० संजय कुमार सिंह, डा०के०के०बनरवाल, डा० शिवेश जायसवाल डा० शिवपूजन मौर्या, डा० मनीष तिवारी डा०परवेज अहमद, डा०बृजेश कुमार डा० प्रमोद कुमार डा० रामकुमार एवं डा० राजेन्द्र प्रसादअनुपस्थित पाये गये। इसी तरह डाट्स में संजय शर्मा एल०टी० वैभव श्रीवास्तव सुपरवाइजर तथा राहुल सिंह टी०बी० सुपरवाइजर भी अनुपस्थित पाये गये । ए०आर०टी० सेंटर के श्रीमती अनिता गोड काउंसलर, अर्चना उपाध्याय, काउंसलर, सुष्मिता तिवारी काउंसलर अमिताभ मिश्रा एल०टी० तथा राघवेन्द्र प्रताप सोनकर, आई0सी0टी0सेंटर के नौशाद अली एल०टी०, ओ०एस०टी० सेंटर की श्रीमती अंजनी त्रिपाठी ,रामा इन्फोटेक के सत्य प्रकाश वार्डव्याय, राजेश कुमार मौर्या वार्डव्याय आशिक अली सफाई कर्मी नवीन उपाध्याय जनरेटर आपरेटर तथा मो०अमीन सफाईकर्मी अनुपस्थित थे। एम.टी. डबलू के सतीश उपाध्याय, राहुल कुमार विशाल कुमार, राकेश कुमार सिंह क०सहायक तथा दीपक सिंह एवं प्रदीप सिंह एवं प्रदीप कुमार तिवारी कनिष्ठ सहायक, मनीष कुमार चौहान फिजियोथिरेपिस्ट, पंचल कुमार राव वाहन चालक ,ब्लड बैंक के मनोज राय एल०टी०, प्रियंका गोस्वामी काउंसलर, प्रियंका पाण्डेय स्टाफ नर्स, देवव्रत मिश्र डाटा आपरेटर, प्रकाश श्रीवास्तव कम्प्यूटर आपरेटर, सद्दाम हुसैन वार्डव्याय, देवर्षि राय वेन्टीलेटर आपरेटर ,प्रदीप तिवारी फार्मासिस्ट , आयुष विंग के श्री हौसिला पाण्डेय आयु०फार्मासिस्ट एवं विवेक कुमार यादव अनुपस्थित पाये गये । सीएमओ ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर. के सिंह से कहा कि अनुपस्थित पाये गये चिकित्साधिकारियो / कर्मचारियों से स्पष्टीकरण माँगा जाय तथा उक्त दिवस का वेतन अदेय किया जाये। निरीक्षण में चिकित्सालय की साफ सफाई व्यवस्था संतोष जनक नहीं मिली। चिकित्सालय का ओ०पी०डी० पूरी तरह से खाली था और इण्डोर में कोई चिकित्सक नहीं बैठे थे, ओ०पी०डी० के बाहर मरीजों की भीड़ लगी हुई थी तथा अधिकतर चिकित्सकों के उपस्थित न रहने के कारण मरीजों एवं उनके परिजन परेशान दिखे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनो को शुद्ध ठंडा पेय जल की व्यवस्था करने ,मरीजों के लिये स्ट्रेचर एवं ह्वीलचेयर की उपलब्धता 24 घंटे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान चीफ फार्मासिस्ट को चिकित्सालय में आकस्मिक एवं आवश्यक औषधियां पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ सभी को व्यवस्थित तरीके से रखने का निर्देश दिया गया।