
कामरेड ऊदल के गांव को सांसद ने लिया गोद
Advertisement
Advertisement
पिंडरा/संसद वाणी
मछलीशहर सांसद बी पी सरोज ने कोलअसला (पिंडरा) विस् से 9 बार विधायक रहे स्व0 कामरेड ऊदल के गांव देवराई गांव को गोद लेने के साथ समग्र विकास का बीड़ा उठाया।
इस बाबत सांसद ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गाँव के समग्र विकास के लिए रूपरेखा तैयार कर ग्रामपंचायत देवराई का चौमुखी विकास करने को निर्देशित किया।
पिंडरा विकास खण्ड के देवराई ग्राम को सांसद द्वारा पूर्व विधायक के गांव को गोंद लेने पर पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम , रविशंकर सिंह, रामू गुप्ता, दिलीप सिंह, अजय ऊदल , अभिषेक राजपूत व मनीष पाठक ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया।
Advertisement