
अस्सी घाट वाराणसी पर पीएसी ब्रास बैंड की हुई मधुर वादन प्रस्तुति
वाराणसी/संसद वाणी
पीएसी के ब्रास बैंड ने अपनी मधुर धुनों से आमजन में देश भक्ति की भावना का अलख जगाने के क्रम में आज पुनः अस्सी घाट वाराणसी पर राष्ट्रीयता से ओतप्रोत धुनों का सुंदर वादन प्रस्तुत किया। साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के अनुरोध पर 34वीं वाहिनी एवं 36वीं वाहिनी के संयुक्त बैंड ने वंदना एवं अन्य धुनों का वादन कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोहा। उपस्थित श्रद्धालुओं एवं आमजन ने पीएसी बल के जवानों के मधुर एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए जोरदार तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। पीएसी बल का यह ब्रास बैंड शहर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों, राष्ट्रीय स्मारकों एवं शहीद स्मारकों पर जाकर वादन के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना व कर्तव्य परायणता को जागृत करने का कार्य अनवरत रूप से कर रहा है।

ज्ञातव्य है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में 34वीं एवं 36वीं वाहिनी पीएसी का हाफ ब्रास बैंड संयुक्त रुप से शहर के विभिन्न राष्ट्रीय स्मारक, ऐतिहासिक स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर विशेष अवसरों एवं समय-समय पर, लगभग एक घंटे की प्रस्तुति लगातार दे रहा है।
उसी क्रम में आगे बढ़ते हुए संयुक्त बैंड लगातार सन्त रविदास घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सारनाथ में, दशाश्वमेघ घाट पर, व अन्य प्रमुख स्थलों पर देशभक्ति से जुड़े गीतों की मधुर धुनों को बजाकर प्रस्तुतियां देती आ रही है। संयुक्त ब्रास बैंड के वादन हेतु दलनायक श्री ब्रजेश राय द्वारा करायी गयी व्यवस्था सराहनीय रही । 34वीं एवं 36वीं वाहिनी के बैंड का नेतृत्व क्रमशः हवलदार मेजर सदरूद्दीन व अब्दुल कादिर के द्वारा किया गया।
