
परेडकोठी क्षेत्र में गेस्टहाउस और लॉज में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, होटल संचालकों में मची खलबली।
वाराणसी/संसद वाणी
कैंट स्टेशन के सामने व परेडकोठी क्षेत्र में गेस्टहाउस और लॉज में गुरुवार शाम पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान होटल संचालकों में खलबली मच गई। इस दौरान पुलिस ने गेस्टहाउस में रुके यात्रियों की आईडी भी चेक की और होटल की एंट्री रेजिस्टर का भी मिलान किया। चेकिंग में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। चेकिंग के दौरान होटल कर्मचारियों को आगाह किया कि किसी को भी कमरा देने के पहले उसका पूरा ब्योरा जान लें। आधार कार्ड, परिचय पत्र के आधार पर पुष्टि करने के बाद कमरा दें। संदिग्ध गतिविधियों पर फौरन पुलिस को सूचित करें। होटलों में रुकने वाले लोगों से मिलने के लिए आने वालों की भी पूरी जानकारी रखें।पुलिस टीम ने रोडवेज, इंग्लिशिया लाइन, विजयनगर कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सीसीटीवी, एंट्री रजिस्टर, रुम्स और ठहरने वालों के आईडी प्रूफ आदि की जांच पड़ताल की गई। सिगरा थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि शासन के आदेशानुसार इस तरह की चेकिंग अभियान आगे भी लगातार होती रहेगी। फिलहाल चेकिंग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। कुछ होटलों के रजिस्टरों की चेकिंग की जा रही है, कुछ भी गड़बड़ी मिलेगी तो आगे कार्रवाई की जाएगी।
