
महापौर मृदुला जायसवाल ने दशाश्वमेध जोन के अंतर्गत शिवपुरवा वार्ड नंबर 4 का औचक निरीक्षण किया।
वाराणसी/संसद वाणी
महापौर मृदुला जायसवाल ने दशाश्वमेध जोन के अंतर्गत गुरुवार को शिवपुरवा वार्ड नंबर 4 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पद्मिनी होटल तिराहे पर निर्माणाधीन मकान के मालिक द्वारा किए जा रहे सड़क की नाली व पटरी पर अतिक्रमण को देख इस संबंध में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।वहीं वार्ड में राधा मार्केट से जमुना लकड़ी वाले तक पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य हुआ है, जिससे लोगों के घरों में पेयजल संयोजन का कार्य अभी तक ना हो पाने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है। इसे 7 दिन के अंदर सही कराने के लिए उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिया। इसके अलावा वार्ड में दिशा कन्वेंट स्कूल के पास कुंए पर अतिक्रमण देख नाराजगी जाहिर की। इसके अलावा वार्ड में पटरी निर्माण कार्य अधूरा है जिसे पूरा कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया व निरीक्षण के दौरान कुछ छुट्टा पशु दिखाई पड़ें इस संबंध में संबंधित अधिकारी को कार्रवाई कराने के लिए निर्देशित किया। सफाई व्यवस्था अच्छी पाई गई है। वार्ड के लेन नंबर 7 में विद्यासागर राय के आवास से होते हुए रेलवे की बाउंड्री तक इंटरलॉकिंग का कार्य नगर निगम की निधि से कराया गया है, जिसका लोकार्पण महापौर ने किया। इस दौरान दौरान क्षेत्रीय पार्षद शशिकला सोनकर, राकेश जायसवाल, संजय जायसवाल, डॉ रविंद्र सिंह, विनीत सिंह, इंद्र बहादुर सिंह एवं पार्षद प्रतिनिधि अजय गुप्ता, सिंधु सोनकर, पुन्नू लाल बिंद के अलावा अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह, सचिव जलकल विभाग सिद्धार्थ कुमार, अधिशासी अभियंता ओपी सिंह, अरविंद श्रीवास्तव के अलावा कई अधिकारी, कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।