
बीएचयू में एक पूर्व छात्रा और उसके दोस्त के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया।
Advertisement
Advertisement
वाराणसी/संसद वाणी
बीएचयू में एक पूर्व छात्रा और उसके दोस्त के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना बुधवार रात की है। पीड़िता ने इस मामले की लिखित शिकायत प्राक्टोरियल बोर्ड में करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि बुधवार रात वह कृषि विज्ञान संस्थान की न तरफ से अपने दोस्त के साथ आ रही थी। तभी एक ग्रे रंग की गाड़ी में कुछ लोग उनका पीछा करने लगे। उन्हें नजरअंदाज कर दोनों जब आगे बढ़े तो भी वे पीछा करना जारी रखा। इस पर वे आइआइटी निदेशक के कार्यालय के सामने की पोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी से शिकायत करने के लिए रुके, तभी चार लोग गाड़ी से उतरे और उसके दोस्त को मारने-पीटने लगे।इसके बाद उसके साथ छेड़खानी की और उसे भी मारा-पीटा। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है।
Advertisement